बच्चों ,कोयल और कौआ दोनों का रंग काला होता है .लेकिन दोनों की आवाज़ में बहुत अंतर होता है . कौए की आवाज़ बहुत कर्कश (कड़वी ) होती है तो कोयल की आवाज़ मिसरी की तरह मीठी होती है . इस बात से हमें यह पता चलता है कि किसी व्यक्ति के कपड़े या उसका बाहरी रंग-रूप देखकर उसे अच्छा या बुरा नहीं समझना चाहिए . बल्कि हमें उसके गुणों पर ध्यान देना चाहिए.
No comments:
Post a Comment